श्री नंदा शिव मंदिर में होली मंगल मिलनऔर कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया. शाहदरा (रमन भाटिया)

Spread the love
 
 

यहां विश्वास नगर में स्थित श्री नंदा शिव मंदिर में होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का आयोजन मंदिर प्रबन्धक कमेटी के द्वारा किया गया था. कार्यक्रम में विख्यात कवियों ने भी अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया.

 कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सी पी सिंह ने की.मुख्य अतिथि के रूप मे शाहदरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण चौधरी,विशिष्ट अतिथि एडवोकेट अश्विनी भाटिया(संस्थापक सजगवार्ता डॉट कॉम),श्रीअमर पाल वर्मा (पूर्व निदेशक फॉरेंसिक लैब दिल्ली पुलिस)व क्षेत्रीय निगम पार्षद श्रीमती ज्योति रानी उपस्थित रही.कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और मंदिर के संस्थापकों में रहे श्री महेंद्र सिंह गोला को शाल समर्पित करके सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और इस त्योहार को प्रेम और शांति से मनाने का सुझाव दिया. अपने उद्बोधन में श्री अश्विनी भाटिया ने कहा कि जहां होली का पर्व हमारे जीवन मे नए रंग भरने का काम करता है वहीं  हमारे जीवन मे नई उमंग का संचार भी करता है. उन्होंने मंदिर समिति को इस कार्यक्रम की हार्दिक बधाई भी दी और कहा कि हमारा प्रयास अपने धार्मिक स्थलों को सामुदायिक सेवाओं के केंद्र में भी स्थापित करने का होना चाहिए, ताकि जनता को धार्मिक और सामाजिक विकास के अवसरों का लाभ मिलता रहे. कार्यक्रम को विख्यात साहित्यकार व कवि श्री राम चरण साथी ने अपने गीतों से श्रोताओं को आनंदित कर दिया. शायर पदम प्रतीक और कवित्रि श्रीमती नमिता नमन ने भी अपनी रचनाओं के द्वारा श्रोताओं का मनोरंजन करके समय को बांधने का कार्य किया.कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र प्रसाद राजन जी ने किया. इस समारोह को सफल बनाने ए मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव रविन्द्र नाथ ने अथक प्रयास किया.अन्य सदस्यों में-मोहित तोमर,रोहतास कुमार  नरेंद्र सिंह, जितेन्द्र कुमार व जैसल भाटिया प्रमुख रूप से आयोजन  की सफ़लता में अग्रणीय रहे.उपस्थित प्रमुख नागरिकों में-अशोक कुमार सैन,मूल चंद सोलंकी,पूर्व प्रधानाचार्य हरिओम ब्रजनंदन  मान,पुष्पा मान,मिथिलेश  विनोद कुमार,आशा चौहान, शिव दयाल श्रीवास्तव,श्री जीवन और ठाकुर जयकिशन कार्यक्रम में शामिल हुए. अंत मे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री चंद्र पाल सिंह ने सभी को होली की शुभकामनाएं और धन्यावाद देकर आयोजन के समापन की घोषणा की.

                                                                                                                                  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *