रामगढ़ [अलवर ]यहां 18 दिसम्बर को चौ. रामलाल भाटिया चैरिटेबल ट्रस्ट [रजि। ] द्धारा नाखनौल गांव के राजकीय माध्यमिक प्राथमिक विधालय के निर्धन छात्र -छात्राओं को गर्म जर्सियों का वितरण किया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि रामगढ़ क्षेत्र के विधायक श्री ज्ञानदेव आहूजा थे।मंच संचालन ट्रस्ट के चेयरमैन श्री अश्विनी भाटिया ने किया और आये हुए अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ,महासचिव एड्वोकेट प्रवीण चौधरी , प्रचार सचिव रमन भाटिया ,एड्वोकेट शैलेन रॉय ,ट्रस्ट के ग्रामीण सेवा केंद्र के प्रभारी धर्मपाल भाटिया व राकेश भाटिया और योगराज भाटिया ने किया। इनके अतिरिक्त दिल्ली से विशेष तौर से सर्वश्री रणबीरसिंह [अधिवक्ता ] ,बिजेंद्र गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही सथानीय भजपा मंडल रामगढ के अध्यक्ष नंदराम गुर्जर ,प्रदीप जैन युवा नेता ,डॉ हिरा लाल [उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ],पूर्व सरपंच सुंदर लाल ;बेअंत सिंह भी समारोह में शामिल रहे। थाना नौगांव शिवराम भी इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए।