शाहदराबारएसोसिएशनकीचुनावसमितिकागठन।प्रवीणचौधरीसदस्यमनोनीतहुए। –

Spread the love

शाहदरा /दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायलय के निर्देशानुसार शाहदरा बार एसोसिएशन की कार्यकारणी के आगमी चुनावों 18 मार्च 2017 को होने वाले चुनावों हेतु चुनाव समिति का गठन कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री अनुराग सैन की अध्यक्षता में गठित इस समिति में वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व सचिव प्रवीण चौधरी और के पाण्डेय को चुनाव समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। चुनाव समिति द्वारा शाहदरा बार एसोसिएशन के नए चुनाव हेतु आगामी 18 मार्च 2017 को करवाये जाएंगे।

ज्ञातव्य हो कि दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश अनुसार जिला न्यायालयों की बार एसोसिएशन्स के चुनाव जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यों की समिति द्धारा करवाये जाने का प्रावधान है जिसमें 2 सदस्य अधिवक्ता के रूप में सम्मिलित होंगे। शाहदरा बार एसोसिएशन ने प्रवीण चौधरी और ऐ के पांडेय के नाम सुझाय गए थे जिनको जिला न्यायधीश की स्वीकृति प्रदान कर दी गई। प्रवीण चौधरी के मनोयन से कड़कड़डूमा कोर्ट के अधिकांश वकीलों ने प्रसन्नता जाहिर की है और उन्होंने यह उम्मीद भी व्यक्त की है कि आगामी चुनाव पूरी तरह से पारदर्शी, निष्पक्ष और शांति पूर्ण तरीके से समन्न होंगे। चुनाव समिति में मनोनीत होने पर प्रवीण चौधरी ने कहा कि उन पर जो विश्वास शाहदरा बार एसोसिएशन ने जताया है उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। साथ ही उन्होंने कड़कड़डूमा के सभी वकील साथियों का आभार व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि उनको जो जिम्मेदारी दी गई है उसको पूरी निष्ठा और निष्पक्षता से पूर्ण करने का हर संभव प्रयास करेंगे। चौधरी ने साथ ही कड़कड़डूमा कोर्ट के सभी साथी वकीलों से यह निवेदन है कि वो सभी उनको अपनी जिम्मेदारी निभाने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे ताकि एसोसिएशन की नई कार्यकारणी को चुना जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *