दिल्ली बार कौंसिल के नवनिर्वाचित चेयरमैन श्री राकेश सेहरावत का किया गया हार्दिक अभिनंदन।

Spread the love
 
 

दिल्ली (अश्विनी भाटिया)/यहां दिल्ली बार कौंसिल के नवनिर्वाचित चेयरमैन श्री राकेश सेहरावत का स्थानीय अधिवक्ताओं ने नागरिक अभिनंदन किया।समारोह में शाहदरा बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव प्रवीण चौधरी विशेष रूप से उपस्थित हुए। ज्ञात हो कि श्री सेहरावत को दिल्ली बार कॉन्सिल का निर्विरोध रूप से चेयरमैन निर्वाचित किया गया है।श्री सेहरावत पूर्व में भी कॉन्सिल के सचिव उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पूरी ईमानदारीऔर निष्ठा से निभा चुके हैं। उनके चेयरमैन चुने जाने से दिल्ली के सभीअधिवक्ताओं में प्रसन्नता का भाव देखा जा रहा है। अभिनंदन समारोह में श्री सेहरावत के सम्मान में प्रवीण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली बार कॉन्सिल भाई राकेश जी के नेतृत्व में पहले से भी अधिक गति से अधिवक्ता बंधुओं के कल्याण की योजनाओं को किर्यांवित करेगा,ऐसा उनको पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि बार कॉन्सिल को श्री सेहरावत के रूप में ऐसा नेतृत्व मिला है जो धरातल से जुड़े हैं और अधिवक्ताओं की समस्याओं को करीब से जानते हैं।

 सेहरावत ने अपने अभिनंदन के लिए आयोजकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें दिल्ली के समस्त अधिवक्ता बंधुओं का समय- समय पर असीम स्नेह मिला है,जिसके लिए वह उन सभी के सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि बार कॉन्सिल ने कोरोना महामारी के समय अधिवक्ता बंधुओं की सहायता के लिए यथा संभव सभी प्रयास किए और जरूरतमंद अधिवक्ताओं तक सहायता पहुंचाने का उल्लेखनीय कार्य किया। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं को इस बात के लिए भी आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याओं के समाधान के लिए उनकी सेवाएं हर समय सभी हेतु उपलब्ध रहेंगी।उन्होंने सभी अधिवक्ता बंधुओं से अपील की कि हम सभी न्याय व्यवस्था के अभिन्न अंग हैं और हम सभी का यह परम कर्तव्य भी बनता है कि समाज के हर पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने में पूरी निष्ठा से कार्य करें।पीठासीन अधिकारियों और अधिवक्ताओं (बारऔर बेंच )का अटूट संबंध है जिसको आपसी विश्वास और सम्मान से बनाए रखना अति आवश्यक है।न्याय व्यवस्था की गरिमा भी इसी में है कि इसके सभी अंग पूरी ईमानदारीऔर निष्ठा से अपने -अपने कर्तव्यों का पालन करें। कार्यक्रम में बार कॉन्सिल के सदस्य श्री डी के सिंह, शाहदरा बार एसोसिएशन के सचिव मनोज चौहान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में अधिवक्ता बंधुओं में सर्वश्री अमित तोमर,रोहित सहरावत,अमरीश त्यागीऔर अजय त्यागी आदि का विशेष योगदान रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *