महाराष्ट्रð 4; जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन ने रहस्योद घाटन किया है कि उनके मंत्री बनते ही जल संपदा विभाग के ठेकेदारों ने उन्हें 100 करोड़ रुपये की रिश्वत का ऑफर दिया था।
यह ऑफर दलालों के मार्फत उन ठेकों को जारी रखने के लिए दिया गया, जो पिछली कांग्रेस- एनसीपी सरकार ने दिए थे। मंत्री ने कहा कि किसी का खाऊंगा नहीं, किसी को खाने दूंगा नहीं। मेरे मंत्रालय का काम पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। गिरीश महाजन ने जामनेर में अपने एक सत्कार समारोह में रिश्वत के ऑफर का भंडाफोड़ करते हुए कहा, ‘कांग्रेस- एनसीपी सरकार के कार्यकाल में जल संपदा विभाग में बड़े पैमाने पर करप्शन हुआ।