गीता भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन. Dcp रोहित मीणा ने किया डॉक्टरों का सम्मान.                     श्री नंदा शिव मंदिर में होली मंगल मिलनऔर कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया. शाहदरा (रमन भाटिया)                     दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवाऔर दिल्ली सफाई आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत द्वारा गीता भवन मन्दिर में धर्मार्थ डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया गया.                      कोई भी देश अपनी उत्तम शिक्षा नीति और शिक्षकों की कर्त्तव्यनिष्ठा के बल पर ही महान राष्ट्र बनता है-अश्विनी भाटिया                     दिल्ली बार कौंसिल के नवनिर्वाचित चेयरमैन श्री राकेश सेहरावत का किया गया हार्दिक अभिनंदन।                    
07/03/2023 

श्री नंदा शिव मंदिर में होली मंगल मिलनऔर कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया. शाहदरा (रमन भाटिया)

यहां विश्वास नगर में स्थित श्री नंदा शिव मंदिर में होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का आयोजन मंदिर प्रबन्धक कमेटी के द्वारा किया गया था. कार्यक्रम में विख्यात कवियों ने भी अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया.

 कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सी पी सिंह ने की.मुख्य अतिथि के रूप मे शाहदरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण चौधरी,विशिष्ट अतिथि एडवोकेट अश्विनी भाटिया(संस्थापक सजगवार्ता डॉट कॉम),श्रीअमर पाल वर्मा (पूर्व निदेशक फॉरेंसिक लैब दिल्ली पुलिस)व क्षेत्रीय निगम पार्षद श्रीमती ज्योति रानी उपस्थित रही.कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और मंदिर के संस्थापकों में रहे श्री महेंद्र सिंह गोला को शाल समर्पित करके सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और इस त्योहार को प्रेम और शांति से मनाने का सुझाव दिया. अपने उद्बोधन में श्री अश्विनी भाटिया ने कहा कि जहां होली का पर्व हमारे जीवन मे नए रंग भरने का काम करता है वहीं  हमारे जीवन मे नई उमंग का संचार भी करता है. उन्होंने मंदिर समिति को इस कार्यक्रम की हार्दिक बधाई भी दी और कहा कि हमारा प्रयास अपने धार्मिक स्थलों को सामुदायिक सेवाओं के केंद्र में भी स्थापित करने का होना चाहिए, ताकि जनता को धार्मिक और सामाजिक विकास के अवसरों का लाभ मिलता रहे. कार्यक्रम को विख्यात साहित्यकार व कवि श्री राम चरण साथी ने अपने गीतों से श्रोताओं को आनंदित कर दिया. शायर पदम प्रतीक और कवित्रि श्रीमती नमिता नमन ने भी अपनी रचनाओं के द्वारा श्रोताओं का मनोरंजन करके समय को बांधने का कार्य किया.कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र प्रसाद राजन जी ने किया. इस समारोह को सफल बनाने ए मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव रविन्द्र नाथ ने अथक प्रयास किया.अन्य सदस्यों में-मोहित तोमर,रोहतास कुमार  नरेंद्र सिंह, जितेन्द्र कुमार व जैसल भाटिया प्रमुख रूप से आयोजन  की सफ़लता में अग्रणीय रहे.उपस्थित प्रमुख नागरिकों में-अशोक कुमार सैन,मूल चंद सोलंकी,पूर्व प्रधानाचार्य हरिओम ब्रजनंदन  मान,पुष्पा मान,मिथिलेश  विनोद कुमार,आशा चौहान, शिव दयाल श्रीवास्तव,श्री जीवन और ठाकुर जयकिशन कार्यक्रम में शामिल हुए. अंत मे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री चंद्र पाल सिंह ने सभी को होली की शुभकामनाएं और धन्यावाद देकर आयोजन के समापन की घोषणा की.



Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Feedback  
  
 
     



Related Links
गीता भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन. Dcp रोहित मीणा ने किया डॉक्टरों का सम्मान.
शाहदरा(रमन भाटिया)/ यहां श्री गीता भवन,भोलानाथ नगर में चौ.रामलाल भाटिया चैरिटेबल ट्रस्ट और नव निर्मित गीता भवन सभा के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में लोगों के BP, शुगर जांच, खून की जांच और नेत्र जांच की व्यवस्था की गई थी.
 
श्री नंदा शिव मंदिर में होली मंगल मिलनऔर कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया. शाहदरा (रमन भाटिया)
यहां विश्वास नगर में स्थित श्री नंदा शिव मंदिर में होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का आयोजन मंदिर प्रबन्धक कमेटी के द्वारा किया गया था. कार्यक्रम में विख्यात कवियों ने भी अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया.
 
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवाऔर दिल्ली सफाई आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत द्वारा गीता भवन मन्दिर में धर्मार्थ डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया गया.
शाहदरा./यहां स्थित गीता भवन (श्री राधा कृष्ण) मंदिर में आज धर्मार्थ डिस्पेंसरी का शुभारम्भ किया गया. मन्दिर के पुजारी पंडित राजेश गौड़ ने पूरी धार्मिक विधि विधान से हवन करवाकर कार्यक्रम का श्री गणेश किया.श्री वीरेंद्र सचदेवा (कार्यकारी अध्यक्ष भाजपा, दिल्ली प्रदेश),श्री संजय गहलौत (चेयरमैन दिल्ली सफाई आय
 
कोई भी देश अपनी उत्तम शिक्षा नीति और शिक्षकों की कर्त्तव्यनिष्ठा के बल पर ही महान राष्ट्र बनता है-अश्विनी भाटिया
रामगढ़,अलवर (रमन भाटिया)/यहां ग्राम गढ़ी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गत दिनों वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन सफलता पूर्ण संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अश्विनी भाटिया (एडवोकेट ) रहे जो कि चौधरी रामलाल भाटिया चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं और इसी गांव के मूल निव
 
दिल्ली बार कौंसिल के नवनिर्वाचित चेयरमैन श्री राकेश सेहरावत का किया गया हार्दिक अभिनंदन।
दिल्ली (अश्विनी भाटिया)/यहां दिल्ली बार कौंसिल के नवनिर्वाचित चेयरमैन श्री राकेश सेहरावत का स्थानीय अधिवक्ताओं ने नागरिक अभिनंदन किया।समारोह में शाहदरा बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव प्रवीण चौधरी विशेष रूप से उपस्थित हुए। ज्ञात हो कि श्री सेहरावत को दिल्ली बार कॉन्सिल का निर्विरोध रूप से चेयरमैन निर्वाच
 
हिन्दु मुसलमानों से अगर कुछ सीख लेते,तो उनको दुर्दिन न देखने पड़ते। -अश्विनी भाटिया
हिन्दुओं को मुसलमानों से कुछ सीखना भी चाहिये न कि सिर्फ उनकी आलोचना ही करनी चाहिए। मुस्लिमों से यह सीखना चाहिए किअपने मजहब् /धर्म को मानने वाले के लिये आवाज उठाना और अपनी बात मनवाने के लिये हिंसा भी करने से पिछे न हटना चाहिए।यही है इसलाम का मूलमंत्र ज़िसकी वजह से इसलाम दुनिया भर में फैल गया गया। हिन्दुओं मे
 
आर एस चौधरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद लोगों को फ्री राशन और राखी का वितरण।
दिल्ली(रमन भाटिया)।यहां गीता भवन,भोलानाथ नगर, शाहदरा में आर एस चौधरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगभग 500 गरीब परिवारों को फ्री राशन और राखी का वितरण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्री श्याम सुंदर अग्रवाल जी रहे।
 
देश विभाजन और लाखों लोगों की हत्या के जिम्मेदार गांधी-नेहरू और जिन्ना को हम कभी माफ नहीं करेंगे। -अश्विनी भाटिया आज 15 अगस्त है।आज से 74 वर्ष पूर्व जहां भारत को अंग्रेजी साम्राज्य से मुक्ति मिली,वहीं भारत को विभाजन का दर्द भी मिला।
देश को धार्मिक हिन्दू- मुस्लिम आधार पर दो टुकड़ों में विभाजित करवाने के जिम्मेदार नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना को जहां राजसत्ता मिली वहीं करोड़ों लोगों को अपने ही देश में शरणार्थी बन जाने कीअंतहीन पीड़ा मिली। जहां भारत को विदेशी शासन से मुक्त होने की खुशी तो मिली परंतु,देश को विभाजन का दर्द भी मिला।उस समय
 
ममता ने सभी संवैधानिक मर्यादाओं को किया तार -तार।बंगाल की हिंसा को सरकार का संरक्षण।- विजयवर्गीय
(अश्विनी भाटिया)/ दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल के प्रभारी श्री कैलाश विजयवर्गीय ने सुलगते बंगाल विषय पर 'देश के साथ एक संवाद' कार्यक्रम को VC के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्त्ताओं को संबोधित किया।
 
भोलानाथ नगर मेन रोड का नामकरण लाला सूरज भान जैन के नाम से किया गया।
शाहदरा(रमन भाटिया)/यहां भोलानाथ नगर मेन रोड( नियर स्टेट बैंक) का नामकरण लाला सूरज भान जैन के नाम पर कर दिया गया। ज्ञात हो कि स्वर्गीय जैन साहब जनसंघ के समय से ही पार्टी के साथ जुड़े हुए थे और पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन जी उन्हीं के सपुत्र हैं।
 
All Rights Are Reserve @voiceofbharat.in
Site Designed And Developed By Dass Infotech