नोएडा। शहर के मुख्य मार्गों पर साईकिल ट्रैक का निर्माण किया गया है। लेकिन अतिक्रमण के चलते साइकिल ट्रैक का लाभ शहरवासियों को नहीं मिल रहा है। प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा कई बार अभियान चलाकर इसको हटाया जाता
है बावजूद कुछ ही दिनों बाद यह अतिक्रमण दोबारा शुरू हो जाता है।
बार-बार
चेतावनी
देने के बाद
भी साईकिल
ट्रैक को
गाडिय़ा,
ठेली, खोखा
पटरी पर
व्यवसाय
करने वाले
अस्थाई तौर
पर
दुकान
लगाकर
साईकिल
ट्रैक को
बाधित किया
जाता है
जिसकों समय-
समय पर
प्राधिकरण
द्वारा
अभियान
चलाकर
साइकिल
ट्रैक को
खाली कराया
जाता है।
जिसके
बाद यह
अतिक्रमण इन
सभी के
द्वारा फिर
से कर लिया
जाता है। इन
सभी को
प्राधिकरण
की ओर से
सूचित किया
गया है कि
साइकिल
ट्रैक को
अतिक्रमण
मुक्त
करें
अन्यथा
प्राधिकरण
द्वारा
ट्रैक को
मुक्त कराने
के लिए
वैधानिक
कार्रवाई की
जाएगी।
|